हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर में अवैध तरीके से हो रहा खनन, ग्रामीणों ने DC को सौंपा ज्ञापन - Barsar Illegal mining news

बड़सर उपमंडल की कुछ पंचायतों के ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर मालिकों पर अवैध तरीके से खनन करने के आरोप लगाए हैं. अवैध खनन को लेकर डीसी हमीरपुर को ग्रामीणों ने ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग को इस विषय में वह कई बार शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अब कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

DC hamirpur
DC hamirpur

By

Published : Feb 22, 2021, 5:05 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की कुछ पंचायतों के ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर मालिकों पर अवैध तरीके से खनन करने के आरोप लगाए हैं. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर इसके संबंध में ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग को इस विषय में वह कई बार शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अब कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

स्थानीय पंचायत के उपप्रधान बलराम का कहना है कि समस्या के बारे में कई बार खनन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है. उनका स्पष्ट कहना है कि यदि समस्या ऐसे ही बरकरार रही तो आने वाले दिनों में उनके क्षेत्र में जल संकट पैदा हो जाएगा. नियमों को ताक पर रखकर यहां अवैध खनन जोरों से किया जा रहा है. जिससे आगामी दिनों में क्षेत्र के लोगों को दिक्कतें पेश आ सकती हैं.

वीडियो.

पढ़ें:कल होगा पूर्व CM शांता कुमार की आत्मकथा का विमोचन, दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत जमली, बड़ागांव, घोड़ीधबीरी के ग्रामीणों ने शुक्र खड्ड में स्टोन क्रेशर मालिकों पर अवैध तरीके से खनन करने के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि खनन के कारण 10 फुट तक गहरे गढ्ढे हो गए हैं. जिला डीसी हमीरपुर ने जल्द ही मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें:अटल टनल के जरिए लाहौल पहुंचा पेट्रोल-डीजल, लोगों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details