हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की कुछ पंचायतों के ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर मालिकों पर अवैध तरीके से खनन करने के आरोप लगाए हैं. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर इसके संबंध में ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग को इस विषय में वह कई बार शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अब कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
स्थानीय पंचायत के उपप्रधान बलराम का कहना है कि समस्या के बारे में कई बार खनन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है. उनका स्पष्ट कहना है कि यदि समस्या ऐसे ही बरकरार रही तो आने वाले दिनों में उनके क्षेत्र में जल संकट पैदा हो जाएगा. नियमों को ताक पर रखकर यहां अवैध खनन जोरों से किया जा रहा है. जिससे आगामी दिनों में क्षेत्र के लोगों को दिक्कतें पेश आ सकती हैं.