हमीरपुर: जिला के नादौन उपमंडल के भरयाल गांव में मादा अजगर को गोली से मारने वाले वारयल वीडियो पर वाइल्ड लाइफ एंड आर्म्ड एक्ट के तहत मामला दर्ज करने पर ग्रामीण भड़क गए हैं. शनिवार को इसी संदर्भ में भरयाल गांव के ग्रामीण व महिला मंडल के करीब चार दर्जन से अधिक सदस्यों ने डीसी हमीरपुर व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से कार्रवाई न करने की गुहार लगाई है.
रोशन लाल ने कहा कि वीर सिंह के ऊपर वन विभाग व पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है, उससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. हालांकि वह एक जिम्मेदार नागरिक हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रोशन लाल के घर में एक मादा अजगर घुस आया था. सांप ने घर के अंदर बच्ची पर झपटने का जैसे ही प्रयास किया, तो बच्ची जोर से चिल्लाई.
बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य और गांव के लोग इकट्ठा हो गए और बच्ची को अपनी ओर खींचकर बचा लिया. विशाल मादा अजगर को देखकर सभी डर गए क्योंकि यह सांप लाठी से मरने वाला नहीं था.