हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अजगर मारने के मामले में मामला दर्ज होने पर भड़के ग्रामीण, कार्रवाई ना करने की बात कही - वारयल वीडियो हमीरपुर

नादौन उपमंडल के भरयाल गांव में मादा अजगर को मारने वाले वारयल वीडियो पर वाइल्ड लाइफ एंड आर्म्ड एक्ट के तहत मामला दर्ज करने पर ग्रामीण भड़क गए हैं. शनिवार को इसी संदर्भ में भरयाल गांव के ग्रामीण व महिला मंडल के करीब चार दर्जन से अधिक सदस्यों ने डीसी हमीरपुर व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से कार्रवाई न करने की गुहार लगाई है.

hamirpur
hamirpur

By

Published : Sep 19, 2020, 10:29 PM IST

हमीरपुर: जिला के नादौन उपमंडल के भरयाल गांव में मादा अजगर को गोली से मारने वाले वारयल वीडियो पर वाइल्ड लाइफ एंड आर्म्ड एक्ट के तहत मामला दर्ज करने पर ग्रामीण भड़क गए हैं. शनिवार को इसी संदर्भ में भरयाल गांव के ग्रामीण व महिला मंडल के करीब चार दर्जन से अधिक सदस्यों ने डीसी हमीरपुर व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से कार्रवाई न करने की गुहार लगाई है.

रोशन लाल ने कहा कि वीर सिंह के ऊपर वन विभाग व पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है, उससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. हालांकि वह एक जिम्मेदार नागरिक हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रोशन लाल के घर में एक मादा अजगर घुस आया था. सांप ने घर के अंदर बच्ची पर झपटने का जैसे ही प्रयास किया, तो बच्ची जोर से चिल्लाई.

बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य और गांव के लोग इकट्ठा हो गए और बच्ची को अपनी ओर खींचकर बचा लिया. विशाल मादा अजगर को देखकर सभी डर गए क्योंकि यह सांप लाठी से मरने वाला नहीं था.

ऐसे में लोग वीर सिंह के घर गए और उन्हें बन्दूक लेकर आने को कहा, जिनका घर रोशन लाल के घर से 500 से 600 मीटर दूर हैं. जब वीर सिंह बन्दूक लेकर रोशन लाल के घर पहुंचा, तो लोगों ने विशाल मादा अजगर को तुरंत गोली मारने को कहा. गोली चलाने के पीछे उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं था.

बता दें कि नादौन के कांगू इलाके में एक मादा अजगर को गोली से मारने पर वन विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मादा अजगर को मारे जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद ये मामले वन विभाग और पुलिस के सामने आया. पुलिस ने वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें:अजगर को गोली से मारने का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details