भोरंज/हमीरपुर:प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपरवाइजर कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में नव नियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से मिला. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने सरवीण चौधरी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया और मंत्री बनने पर बधाई दी.
संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि संघ ने मंत्री को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. इसमें सुपरवाइजर का तहसील कल्याण अधिकारी का पदोन्नति कोटा 20 से बढ़ाकार 50 फीसदी करने, संरक्षण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार वापिस लेने या फिर सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की गई है.
साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पांच वर्ष बाद मिलने वाली वेतन वृद्धि 31 रूपए से बढ़ा कर 500 रूपए करने, आंगनबाड़ी कार्याकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए सीपीएफ की तर्ज पर योजना शुरू करने, सहायिका की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए पदोन्नति को आंगनबाड़ी स्तर से पंचायत स्तरीय करने की मांग को उठाया गया.