हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डबरेडा पंचायत में झटवाड़ गांव को शामिल करने का विरोध, लोगों ने डीसी  को सौंपा ज्ञापन - पंचायत के विभाजन का विरोध

ग्राम पंचायत लंबलू के विभाजन से प्रस्तावित पंचायत डबरेडा में ग्राम झटवाड़ को शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को ज्ञापन प्रेषित किया. ग्रामीणों का कहना है कि नई पंचायत में शामिल होने से उन्हें अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जिस वजह से उन्होंने पुरानी पंचायत ग्राम पंचायत लंबलू में ही गांव को रखने की अपील की है.

hamirpur
hamirpur

By

Published : Sep 7, 2020, 4:50 PM IST

हमीरपुर: ग्राम पंचायत लंबलू के विभाजन के बाद प्रस्तावित पंचायत डबरेडा में झटवाड़ गांव को शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को ज्ञापन प्रेषित किया. ग्रामीणों का कहना है कि नई पंचायत में शामिल होने से उन्हें अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिस वजह से उन्होंने पुरानी ग्राम पंचायत लंबलू में ही शामिल किया जाए.

स्थानीय गांव की ग्राम सुधार सभा के अध्यक्ष बांका राम ने कहा कि इससे पहले भी पंचायत के लोग विरोध दर्ज करवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि नई पंचायत बनने से पंचायत घर के लिए 16 किमी का सफर तय करना पड़ेगा, जबकि पंचायत विभाजन से पहले उन्हे लंबलू पंचायत घर के लिए सिर्फ चार किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी. इस वजह से लोगों ने गांव झटवाड़ को पुरानी पंचायत लंबलू में ही रखने की मांग की है.

वीडियो.

आपको बता दें कि जिला में ग्राम पंचायतों के विभाजन के समर्थन और विरोध में लगातार जिला प्रशासन को शिकायतें और प्रस्ताव मिल रहे हैं. वहीं, अगर लबलू पंचायत के विभाजन की बात की जाए तो, यहां पर पंचायत के विभाजन का विरोध तो नहीं है, लेकिन एक गांव को नई पंचायत की बजाय पुरानी पंचायत में ही रखने की मांग स्थानीय ग्रामीण कर रहे हैं.

ग्रामीणों का तर्क है कि भौगोलिक दृष्टि से नई पंचायत उनके हित में नहीं है इस बारे में पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया गया था, लेकिन अभी तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है.

पढ़ें:ऊना में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित, DC ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details