हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाल स्कूल हमीरपुर में हुआ डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन, 210 अभ्यर्थियों ने लिया भाग - hamripur news

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट जिला के हर ब्लॉक में आयोजित किया गया. परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए 260 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर भेजे गए थे. इनमें से 210 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया, जबकि 50 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे.

government school hamirpur
government school hamirpur

By

Published : Jul 19, 2020, 5:23 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट जिला के हर ब्लॉक में आयोजित किया गया. परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक आयोजित की गई.

वहीं, हमीरपुर शहर में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल की बात की जाए, तो यहां पर 260 अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए कॉल लेटर भेजे गए थे. इनमें से 210 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया, जबकि 50 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे.

वीडियो.

स्कूल की मानें तो परीक्षा से पहले पूरे स्कूल कैंप्स को नगर पार्षद के सहयोग से सेनिटाइज किया गया था. परीक्षा हॉल में तैनात स्टॉफ व अभ्यार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था. अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में आधा घंटा पहले ही एंट्री दी गई. उसके बाद गेट बंद कर दिए गए थे.

अभ्यार्थियों के हाथ सेनिटाइजर या साबुन से साफ करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया. यही नहीं परीक्षा हॉल में उचित सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही अभ्यार्थियों को बैठाया गया था.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल की बात की जाए, तो यहां पर 260 अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए कॉल लेटर भेजे गए थे. इनमें से 210 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया, जबकि 50 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे.

पढ़ें:ना किसी को OTP बताया ना बैंक अकाउंट की डिटेल, फिर भी खाते से निकले 1 लाख 20 हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details