हमीरपुर: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट जिला के हर ब्लॉक में आयोजित किया गया. परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक आयोजित की गई.
वहीं, हमीरपुर शहर में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल की बात की जाए, तो यहां पर 260 अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए कॉल लेटर भेजे गए थे. इनमें से 210 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया, जबकि 50 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे.
स्कूल की मानें तो परीक्षा से पहले पूरे स्कूल कैंप्स को नगर पार्षद के सहयोग से सेनिटाइज किया गया था. परीक्षा हॉल में तैनात स्टॉफ व अभ्यार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था. अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में आधा घंटा पहले ही एंट्री दी गई. उसके बाद गेट बंद कर दिए गए थे.