हमीरपुरःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री के इस्तीफे पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड के बाद अब मुख्यमंत्री की विकेट गिरेगी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार के 1 करोड़ों रुपए के विज्ञापनों पर फिजूलखर्ची कर रही है उनका कहना है कि प्रदेश सरकार प्रचार में तो अव्वल है लेकिन धरातल पर शून्य है. वर्तमान में प्रदेश सरकार की हालत बहुत दयनीय है.
सरकार धरातल पर काम करती तो प्रचार की नहीं होती जरूरत
बुधवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जंगलों में भी बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगा रखे हैं और करोड़ों रुपए की फिजूलखर्ची की जा रही है. अगर धरातल पर काम किए हैं तो प्रचार की जरूरत नहीं होती. उन्होंने कहा कि जनता खुद देखती-पहचानती है लेकिन भाजपा सरकार जुमलेबाजी करके प्रचार माध्यमों से बड़ी-बड़ी डींगें हांक रही है जबकि जनता सरकार पर यकीन नहीं कर रही है. प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि जितना रुपया सरकार प्रचार-प्रसार पर खर्च कर रही है उसका लेखा-जोखा सार्वजनिक किया जाना चाहिए.