हमीरपुरः एजुकेशन हब हमीरपुर जिला के एक निजी स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा नेशनल लेवल पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. जिला मुख्यालय पर स्थित निजी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा दीक्षा ठाकुर का चयन इंस्पायर मानक योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. दीक्षा के पिता संजीव ठाकुर सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं.
13 साल की स्कूली छात्रा ने अपने मॉडल के माध्यम से 16 वर्ग फुट के छोटे बाथरूम क्षेत्र में स्क्वॉट टॉयलेट शीट को यूरोपीय टॉयलेट शीट की तर्ज पर प्रयोग करने, मिनी वॉशिंग मशीन और गर्म पानी की सुविधाएं उपलब्ध की हैं.
स्क्वॉट टॉयलेट शीट का ऐसे भी कर सकते हैं प्रयोग
साथ ही स्मार्ट बाथरूम की स्क्वॉट टॉयलेट शीट के साथ दीवार पर एक फ्रेम स्थापित की गई है. इस फ्रेम को सुविधा के अनुसार यूरोपियन शीट के तौर पर प्रयोग में लाया जा सकता है. स्क्वॉट टॉयलेट शीट पर ढक्कन लगाकर वॉशरूम के पूरे क्षेत्र को नहाने और कपड़े धोने के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है.
टॉयलेट फ्लश में ही मिली वॉशिंग मशीन और मिनी गीजर