हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7वीं की छात्रा ने बनाया स्मार्ट वॉशरूम, फ्लश में ही मिनी वॉशिंग मशीन और गीजर की व्यवस्था - स्मार्ट वॉशरूम तैयार

हमीरपुर जिला के एक निजी स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा नेशनल लेवल पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. जिला मुख्यालय पर स्थित निजी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा दीक्षा ठाकुर का चयन इंस्पायर मानक योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. जानकारी देते हुए जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि स्मार्ट वॉशरूम का मॉडल जिले के बाद प्रदेश स्तर पर इंस्पायर मानक अवार्ड में भी अव्वल आया है. अब दीक्षा का यह मॉडल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है.

Deeksha Thakur of hamirpur selected for inspire Standards Scheme
फोटो.

By

Published : Feb 2, 2021, 2:54 PM IST

हमीरपुरः एजुकेशन हब हमीरपुर जिला के एक निजी स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा नेशनल लेवल पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. जिला मुख्यालय पर स्थित निजी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा दीक्षा ठाकुर का चयन इंस्पायर मानक योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. दीक्षा के पिता संजीव ठाकुर सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं.

13 साल की स्कूली छात्रा ने अपने मॉडल के माध्यम से 16 वर्ग फुट के छोटे बाथरूम क्षेत्र में स्क्वॉट टॉयलेट शीट को यूरोपीय टॉयलेट शीट की तर्ज पर प्रयोग करने, मिनी वॉशिंग मशीन और गर्म पानी की सुविधाएं उपलब्ध की हैं.

स्क्वॉट टॉयलेट शीट का ऐसे भी कर सकते हैं प्रयोग

साथ ही स्मार्ट बाथरूम की स्क्वॉट टॉयलेट शीट के साथ दीवार पर एक फ्रेम स्थापित की गई है. इस फ्रेम को सुविधा के अनुसार यूरोपियन शीट के तौर पर प्रयोग में लाया जा सकता है. स्क्वॉट टॉयलेट शीट पर ढक्कन लगाकर वॉशरूम के पूरे क्षेत्र को नहाने और कपड़े धोने के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है.

टॉयलेट फ्लश में ही मिली वॉशिंग मशीन और मिनी गीजर

आपकों बता दें कि दीक्षा ने इस स्मार्ट वॉशरूम की टॉयलेट फ्लश को भी बहुपयोगी बना दिया है. फ्लश में मिनी वॉशिंग मशीन और मिनी गीजर की तर्ज पर गर्म पानी की व्यवस्था भी की गई है.

छोटे साइज के बाथरूम रोजमर्रा के काम के लिए काफी

छात्रा ने मिनी वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के लिए घूमने वाला पहिया और गर्म पानी के लिए फ्लश में फिलामेंट भी स्थापित किया है. साथ ही इस मॉडल में यह भी दर्शाया गया है कि छोटे साइज के बाथरूम में लोग रोजमर्रा के नहाने और कपड़े धोने के कार्य कर सकते हैं.

स्मार्ट वॉशरूम का मॉडल इंस्पायर मानक अवार्ड में अव्वल

जानकारी देते हुए जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि स्मार्ट वॉशरूम का मॉडल जिले के बाद प्रदेश स्तर पर इंस्पायर मानक अवार्ड में भी अव्वल आया है. अब दीक्षा का यह मॉडल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है.

ये भी पढ़ें:बजट 2021-22: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर बोले मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ युवा बेरोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details