हमीरपुर:राज्य भर के अस्पतालों में अनुबंध आधार पर काम कर रहे डॉक्टरों के वेतन में 22.3 फीसदी तक कटौती की गई है. सोमवार को बैंक खुलने पर जब राज्य भर के करीब 400 डॉक्टर्स को वेतन जारी हुआ तो उसे ग्रेड पर नहीं दिया गया.
डॉक्टरों के वेतन में हुई कटौती से इन कोरोना योद्धाओं को इस महीने के वेतन से सीधा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं राज्य में अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने बकायदा सरकार को 6 दिन का अल्टीमेटम देते हुए साफ शब्दों में कहा है कि इस वेतन कटौती को सहन नहीं किया जाएगा.
एसोसिएशन का कहना है कि अगर जल्द वेतन बहाली नहीं हुई तो कड़ा संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि इस वेतन कटौती को लेकर डॉक्टर पहले ही काले बिल्ले लगाकर विरोध जता रहे हैं. वहीं, हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. अभिषेक ठाकुर का कहना है कि कोरोना संकट के काल में वेतन काटना बेहद ही दुखद है और सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए.