हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल: अनुबंध आधार पर काम कर रहे डॉक्टर्स के वेतन से 22.3 फीसदी की कटौती - पेन डाउन स्ट्राइक

हिमाचल के अनुबंध आधार पर काम कर रहे डॉक्टरों के वेतन से सरकार की ओर से कटौती की गई है. वहीं, अब हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने इसे लेकर सरकार को 6 दिन का अल्टीमेटम दिया है और पेन डाउन स्ट्राइक की बात कही है.

HMOA के जिला प्रधान अभिषेक ठाकुर
HMOA के जिला प्रधान अभिषेक ठाकुर

By

Published : Aug 4, 2020, 8:23 PM IST

हमीरपुर:राज्य भर के अस्पतालों में अनुबंध आधार पर काम कर रहे डॉक्टरों के वेतन में 22.3 फीसदी तक कटौती की गई है. सोमवार को बैंक खुलने पर जब राज्य भर के करीब 400 डॉक्टर्स को वेतन जारी हुआ तो उसे ग्रेड पर नहीं दिया गया.

डॉक्टरों के वेतन में हुई कटौती से इन कोरोना योद्धाओं को इस महीने के वेतन से सीधा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं राज्य में अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने बकायदा सरकार को 6 दिन का अल्टीमेटम देते हुए साफ शब्दों में कहा है कि इस वेतन कटौती को सहन नहीं किया जाएगा.

HMOA के जिला प्रधान अभिषेक ठाकुर

एसोसिएशन का कहना है कि अगर जल्द वेतन बहाली नहीं हुई तो कड़ा संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि इस वेतन कटौती को लेकर डॉक्टर पहले ही काले बिल्ले लगाकर विरोध जता रहे हैं. वहीं, हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. अभिषेक ठाकुर का कहना है कि कोरोना संकट के काल में वेतन काटना बेहद ही दुखद है और सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए.

राज्य भर के करीब 400 अनुभव डॉक्टर्स को इस समय तक 34,350 रुपए का वेतन मिल रहा था जिसमें 150 फीसदी ग्रेड पे भी शामिल है. सोमवार को जो वेतन बैंक खोलने पर इन अनुबंध डॉक्टर्स को कटौती सही दिया गया, वो 26,250 का रह गया है. वेतन कटौती के कारण अनुबंध आधार पर काम कर रहे डॉक्टरों को करीब 8100 रुपए नुकसान झेलने पर विवश होना पड़ा है.

ये भी पढ़ें -राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने DC कुल्लू को सौंपा ज्ञापन, अनुराग भृगुवंशी को रिहा करने की मांग

ये भी पढ़ें-शिक्षा के व्यापारीकरण पर रोक लगाने के लिए बदलाव की जरूरत: कांग्रेस महासचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details