हमीरपुर:जिला हमीरपुर के गलोड़ क्षेत्र में दर्दनाक घटना पेश आई है. क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोइस के तहत आने वाले खोरड़ गांव में पानी भरने गई एक मासूम हादसे का शिकार हो गई. मासूम की पैर फिसलने के बाद आटा चक्की से बाहर निकली सॉकेट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है की मासूम बच्ची अकेले ही पानी भरने के लिए गई थी.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि बच्ची आटा चक्की से बाहर की तरफ से निकली सॉकेट की चपेट में आ गई. यह घटना इतनी भयंकर मासूम बच्ची की मौके पर ही जान चली गई. हादसे के बाद मौके पर क्षेत्र के लोगों के खासी भीड़ जमा हो गई. घटना का पता चलने के बाद बच्ची के परिजन भी मौके पर पहुंचे.
बिहार की रहने वाली है मृत बच्ची:आपको बता दें कि मृतका की पहचान मनीषा कुमारी उम्र 9 साल पुत्री राजेश साहनी, जिला मधुबनी बिहार के रूप में हुई है. मृतका राजकीय प्राथमिक पाठशाला गलोड़ में पांचवीं की छात्रा थी. रितिका का पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है.