हमीरपुरः जिला हमीरपुर के तहत उपमंडल नादौन के साथ सटी ब्यास नदी में पड़ा एक गोवंश का शव नदी में प्रदूषण फैला रहा है. प्रसिद्ध ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थल ध्यानु भक्त की पावन समाधि और पीर बाबा ख्वाजा की दरगाह के समीप नदी में पड़े मवेशी के शव को करीब एक दर्जन कुत्ते नोच रहे हैं.
बता दें कि नदी के इस भाग पर कई पेयजल योजनाएं भी हैं, जिनसे नादौन, बड़सर और कांगड़ा जिला के देहरा परागपुर को पानी सप्लाई किया जाता है. ऐसे में घरों में सप्लाई किए जाने वाले पानी से भी जल जनित बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है.
सैर करने वाले लोग बदबू के कारण नाक पर रुमाल रखकर गुजरते हुए स्थानीय प्रशासन को कोस रहे हैं. वहीं, पीर बाबा ख्वाजा की दरगाह पर माथा टेकने वालों को भी गोवंश के इस शव को देखकर धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. लोगों की मांग है कि प्रशासन इस स्थिति का शीघ्र समाधान करे.
नगर पंचायत सचिव सतीश कुमार ने कहा कि समस्या हाल ही में उनके ध्यान में लाई गई है और सफाई कर्मचारियों को इसके लिए आदेश दे दिए जाएंगे. वहीं, आईपीएच विभाग के चीफ इंजीनियर बीएस राणा ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और इस बारे में संबंधित एक्सईएन और एसडीओ से बात की जाएगी. जहां तक मवेशी की बात है तो नगर परिषद को वहां से बाहर निकालना चाहिए.