हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बरोहा पंचायत के डुघा कलां गांव में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है. जिला मुख्यालय के बरोहा के डुघा कलां गांव में बरामद हुए शव के मामले में नया खुलासा हुआ है. विशेषज्ञों की राय और पुलिस के जांच के बाद पता चला है कि बरामद किया गया शव जला नहीं था बल्कि डिस्पोज ऑफ हो रहा था. शरीर पूरी तरह से काला पड़ चुका था. टांगों और बाजू पर गहरे निशान दिखाई दे रहे थे. यह भी लग रहा था कि मौत से पहले व्यक्ति के हाथ और रस्सी से बंधे हुए थे लेकिन अब फॉरेंसिक जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि यह निशान किस वजह से पड़े हैं. जिस वजह से यह प्रतीत हो रहा था कि बॉडी जली हुई है लेकिन जांच के बाद पता चला है कि लाश लगभग 15 दिन पुरानी है.
प्रथम दृष्टि में लग रहा था कि शरीर जला हुआ है, लेकिन जब लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया तो प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि व्यक्ति को मरे हुए बहुत दिन हो चुके हैं, जिस वजह से शरीर काला पड़ चुका है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है डेड बॉडी जली नहीं है बल्कि बहुत दिन पुरानी है. जिस वजह से शरीर काला पड़ गया है. अभी तक इसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई है. हालांकि लाश फंदे से लटकी हुई थी. उन्होंने कहा कि बिसरा सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं.