हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पैतृक गांव पहुंचा रूस की सीमा पर मारे गए विशाल का पार्थिव शरीर, सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई

रूस की सीमा पर शिप ब्लास्ट में मारे गए सुजानपुर के युवक विशाल ठाकुर का शव रविवार को पैतृक गांव भलेठ पहुंचा.

By

Published : Feb 3, 2019, 8:45 PM IST

विशाल ठाकुर का शव रविवार को पैतृक गांव भलेठ पहुंचा.

हमीरपुर: रूस की सीमा पर शिप ब्लास्ट में मारे गए सुजानपुर के युवक विशाल ठाकुर का शव रविवार को पैतृक गांव भलेठ पहुंचा. रविवार दोपहर बाद को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. रविवार दोपहर बाद करीब दो बजे जैसे ही युवक का शव घर पहुंचा तो घर में माहौल चीख-पुकार से गूंज उठा.
शव का इंतजार कर रहे परिजन अपने लाडले बेटे का शव घर पर आता देख सुध-बुध खो कर उससे लिपट गए. सुजानपुर के विशाल ठाकुर की 21 जनवरी को रूस की सीमा पर शिप ब्लास्ट मौत हो गई थी. इसके बाद दूरभाष पर सूचना परिजनों को मिली और पूरे परिवार के साथ साथ उपमंडल सुजानपुर में शोक की लहर दौड़ गई.

विशाल ठाकुर का शव रविवार को पैतृक गांव भलेठ पहुंचा.

परिजन लगातार शव प्राप्ति को लेकर कंपनी के साथ संपर्क में रहे. करीब 2 सप्ताह बीत जाने के बाद रविवार को मृतक का शव घर पहुंचा. इससे पहले परिजन शनिवार को शव को लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए थे. मृतक विशाल ठाकुर के निधन पर स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा, उपमंडल अधिकारी शिव देव सिंह, तहसीलदार सुजानपुर अशोक पठानिया आदि ने दुख व्यक्त किया है. सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मृतक के घर पर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details