हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में पुल के नीचे मिला व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी - भोरंज के तहत नगरोटा गाजियां

भोरंज के तहत नगरोटा गाजियां में पुल के नीचे अधेड़ का शव मिला है. पुल के नीचे से बदबू आने के पर स्थानीय लोगों ने देखा तो पुल के निचे गली-सड़ी अवस्था में एक शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुल के नीचे मिला व्यक्ति का शव

By

Published : Nov 4, 2019, 11:43 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस थाना भोरंज के तहत नगरोटा गाजियां में पुल के नीचे अधेड़ का शव मिला है. पुल के नीचे से बदबू आने के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, तो पुल के निचे गली-सड़ी अवस्था में एक शव पड़ा हुआ था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से सैंपल भी लिए गए हैं.

शव की पहचान विधि चंद(46) फतेहपुर गांव जिला मंडी के रूप में हुई है. मृतक खड्ड बाजार में कई वर्षों से पल्लेदारी का काम करता था और पलपल गांव में रहता था. सोमवार को पुल के नीचे सड़ी गली अवस्था में उसका शव बरामद हुआ. हालांकि शव पुराना होने के कारण पहचान में नहीं आ रहा था, लेकिन स्थानीय महिला ने कुछ दिन पहले विधि चंद को स्वेटर दिया था और उसी स्वेटर से उसकी पहचान हो पाई.

वीडियो

ग्रामीण व उपप्रधान बिक्रम सिंह ने पुल के नीचे से बदबू आने पर जब नीचे जाकर देखा तो शव मिला. उन्होंने भोरंज थाने में घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया. फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लिए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि 27 अक्टूबर को दिवाली के बाद विधि चंद किसी को दिखाई नहीं दिया है.

डीएसपी रेनू शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के सैंपल लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details