हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस थाना भोरंज के तहत नगरोटा गाजियां में पुल के नीचे अधेड़ का शव मिला है. पुल के नीचे से बदबू आने के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, तो पुल के निचे गली-सड़ी अवस्था में एक शव पड़ा हुआ था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से सैंपल भी लिए गए हैं.
शव की पहचान विधि चंद(46) फतेहपुर गांव जिला मंडी के रूप में हुई है. मृतक खड्ड बाजार में कई वर्षों से पल्लेदारी का काम करता था और पलपल गांव में रहता था. सोमवार को पुल के नीचे सड़ी गली अवस्था में उसका शव बरामद हुआ. हालांकि शव पुराना होने के कारण पहचान में नहीं आ रहा था, लेकिन स्थानीय महिला ने कुछ दिन पहले विधि चंद को स्वेटर दिया था और उसी स्वेटर से उसकी पहचान हो पाई.