हमीरपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी के नाचने पर उपायुक्त हमीरपुर ने आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, सीडीपीओ ने इस नाच-गाने को विभाग की कार्यप्रणाली का एक हिस्सा बताया है.
ये भी पढ़े:10 महीने की बच्ची का शव बरामद, एक सप्ताह से जारी था सर्च ऑपरेशन
अधिकारी का कहना है कि इस तरह के नाच गाने से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाता है और आंगनबाड़ी वर्कर्स के बीच मैत्रीपूर्ण माहौल स्थापित करने का प्रयास किया जाता है.
ये भी पढ़े: शिमला में स्कूली छात्र पर बंदरों का जानलेवा हमला, गंभीर हालत में IGMC में भर्ती
बता दें कि यह वीडियो 7 जून को जिले में पोषण अभियान को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स की एक बैठक के दौरान का है. उधर, उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि वायरल वीडियो को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा.