हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निर्वाचक पहचान पत्र न होने पर वैकल्पिक दस्तावेज भी होंगे मान्य: डीसी ऋचा वर्मा

डीसी ऋचा वर्मा ने हमीरपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर दी जानकारी.

उपायुक्त

By

Published : Mar 16, 2019, 6:43 PM IST

हमीरपुर: लोकसभा चुनाव में निर्वाचकों की पहचाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने हमीरपुर जिला केसभी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचकों को फोटो पहचान पत्र जारी करते हुए मतदान के दौरान अपना निर्वाचक पहचान पत्र प्रस्तुत करने का आग्रह किया.

dc

डीसी ऋचा वर्मा ने कहा किजो निर्वाचक पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं होंगे वे लोग अपनीपहचान के लिए वैकल्पिक पहचान पत्र जैसेपासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटिड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र , बैंको और डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड , एनपीआर के तहत जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र या आधार कार्डप्रस्तुत कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर सकते हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई निर्वाचक पहचान कार्ड प्रस्तुत करते हैं, जो दूसरे विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो तो ऐसे कार्ड भी पहचान के लिए स्वीकृत किए जाएगें. प्रवासी निर्वाचकों को पहचान के लिए केवल अपना मूल पासपोर्ट प्रस्तुत करना होगा. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे मतदान के लिए निर्वाचक फोटो पहचान पत्र या आयोग द्वारा निर्दिष्ट अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक अपने साथ अवश्य लाएं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details