हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

व्यापार मंडल ने हमीरपुर में DC से की मुलाकात, अवैध कब्जों को हटाने की उठाई मांग - उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा न्यूज

हमीरपुर के कारोबारियों ने मार्केट से अतिक्रमण हटाने के लिए डीसी हरिकेश मीणा से मुलाकात की. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस दौरान उपायुक्त के सामने कई अन्य मांगें भी रखीं.

फाइल फोटो

By

Published : Sep 19, 2019, 12:58 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के कारोबारियों ने नई पहल करते हुए जिला प्रशासन से शहर में अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई है ताकि, सड़क पर लोगों की आवाजाही सुरक्षित और आसान हो पाए. नवनिर्वाचित व्यापार मंडल हमीरपुर ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा से मुलाकात कर शहर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है. इस मौके पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

व्यापार मंडल ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि वह जिला प्रशासन के हर जनसेवा के कार्य में पूर्ण सहयोग करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कारोबारियों और स्थानीय लोगों और उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुलझाने की मांग उठाई.

शहर में सुबह 8:30 से 9:30, दोपहर को 2:30 से 3:30 और शाम को 5:00 से 7:30 बजे तक शहर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहती है. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से सुबह और दोपहर को वाहनों की पाबंदी उचित है लेकिन, शाम के समय शहर में वाहनों की पाबंदी नहीं होनी चाहिए.

व्यापर मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि इससे कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, मंडल ने कहा कि शहर में गांधी चौक से लेकर अस्पताल चौक तक वन-वे का सख्ती से पालन किया जाए, वाहनों की गति सीमा 20 से अधिक न हो और वाहनों पर नजर रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग हो, आवाजाही सुचारु रखने के लिए शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए, शहर में एक मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया जाए आदि मांगें व्यापार मंडल ने डीसी के समक्ष रखीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details