हमीरपुर: डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बुधवार को विकास खंड कार्यालय बिझड़ी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला की जिन पंचायतों में सीमेंट न मिलने से विकास कार्य अटके हैं, उन पंचायतों के सचिवों को एक महीना पहले ही सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन को एडवांस में डिमांड चेक भेजने के निर्देश जारी किए हैं.
इस दौरान डीसी ने विकास खंड बिझड़ी के कार्यालय में पंचायतों के सचिव, जीआरएस और तकनीकी सहायक की आयोजित बैठक में भाग लिया. बैठक में पंचायतों में चल रहे 14वें वित्तायोग और मनरेगा के अतंर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.
डीसी ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि वे महीने में हर वार्ड में कम से कम दो कार्यों के मास्टर रोल जारी करें. जिन कार्यों के प्राक्कलन तैयार किए जा रहे हैं, उन्हें 25 अगस्त तक अपलोड करना सुनिश्ति करें. उन्होंने बिझड़ी विकास खंड की तरफ जाने वाले रास्ते का भी निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को रास्ते को जल्द बनाने के निर्देश दिए ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
बिझड़ी में औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीसी हरिकेश मीणा ये भी पढ़ें: हमीरपुर में स्क्रब टायफस की चपेट में आए 2 लोग, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
इसके अलावा डीसी ने यह भी निर्देश दिए कि पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को मनरेगा के साथ मिलाया जाए और इन्हें समय पर पूरा किया जाए.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, दो घर ढहे, लाखों का नुकसान