हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर प्रशासन ने क्वारंटाइन किए 49 लोग, जिला में 23 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए

हमीरपुर में लगभग 1500 बिस्तर क्षमता के 23 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक इन क्वारंटाइन सेंटर में अधिकांश ऐसे लोगों को रखा जा रहा है, जो ऐसे स्थानों से आए हैं, जहां कोरोना के मामले अधिक संख्या में पाए गए हैं. ऐसे लोगों को यहां 14 दिन तक रखा जा रहा है.

DC hamirpur harikesh meena on corona cases in hamirpur
हमीरपुर में लगभग 1500 बिस्तर वाले 23 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए

By

Published : Apr 3, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 10:46 AM IST

हमीरपुरः जिला में लगभग 1500 बिस्तर की क्षमता के 23 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार इन क्वारंटाइन सेंटर में अधिकांश ऐसे लोगों को रखा जा रहा है, जो ऐसे स्थानों से आए हैं, जहां कोरोना के मामले अधिक संख्या में पाए गए हैं. ऐसे लोगों को यहां 14 दिन तक रखा जा रहा है.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में गुरुवार रात तक 49 लोगों को हमीरपुर, सुजानपुर, कोहला, जाहू व भोटा स्थित सेंटरों में क्वारंटीन किया गया है. स्वास्थ्य कर्मी नियमित तौर पर वहां पर इन लोगों की निगरानी कर रहे हैं.

वीडियो.

बता दें कि इन 49 लोगों में वह लोग शामिल हैं जो 30 मार्च के बाद जिला में पहुंचे हैं. हालांकि इन लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर इन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है.

पढे़ंःCOVID-19: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ऊना में पूर्ण कर्फ्यू, गांव सील

Last Updated : Apr 4, 2020, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details