हमीरपुरः जिला में लगभग 1500 बिस्तर की क्षमता के 23 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार इन क्वारंटाइन सेंटर में अधिकांश ऐसे लोगों को रखा जा रहा है, जो ऐसे स्थानों से आए हैं, जहां कोरोना के मामले अधिक संख्या में पाए गए हैं. ऐसे लोगों को यहां 14 दिन तक रखा जा रहा है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में गुरुवार रात तक 49 लोगों को हमीरपुर, सुजानपुर, कोहला, जाहू व भोटा स्थित सेंटरों में क्वारंटीन किया गया है. स्वास्थ्य कर्मी नियमित तौर पर वहां पर इन लोगों की निगरानी कर रहे हैं.