हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC हमीरपुर ने किया NIT स्थित कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण, दिये ये निर्देश

डीसी हरिकेश मीणा ने गुरुवार को एनआईटी हमीरपुर में स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी हमीरपुर ने यहां दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया. डीसी हरिकेश मीणा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि यहां रखे गए संक्रमित व्यक्तियों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी सेवाएं व सुविधाएं प्रदान करें.

dc hamirpur
dc hamirpur

By

Published : Aug 27, 2020, 7:01 PM IST

हमीरपुर:देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में प्रशासन ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.डीसीहरिकेश मीणा ने गुरुवार को एनआईटी हमीरपुर में स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी हमीरपुर ने यहां दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया.

डीसीहरिकेश मीणा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि यहां रखे गए संक्रमित व्यक्तियों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी सेवाएं व सुविधाएं प्रदान करें. उन्होंने कोविड केयर सेंटर में पोषक आहार, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण भी किया.

डीसी हमीरपुर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि केंद्र में भोजन व्यवस्था की नियमित अंतराल पर निगरानी करें और इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भी देना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें.

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी और कोविड केयर सेंटर से जुड़े स्वास्थ्य एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

बता दें कि हमीरपुर जिला में अभी तक कोरोना के 486 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें अभी 77 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जिला में कोरोना से संक्रमित 405 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 5410 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1453 अभी एक्टिव केस है. कोरोना से प्रदेश में 3883 लोग ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:बरसात में इस साल शिमला जिला में कम हुआ नुकसान, DC ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details