हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर के 4 नगर निकायों के लिए आरक्षित वार्डों की प्रस्तावित सूची घोषित: DC - city council ward reservation in hamirpur

हमीरपुर जिला में पार्षदों के विरोध के बाद एक बार फिर से नगर परिषद के वार्ड़ों के आरक्षण की प्रक्रिया दोहराई गई है. बावजूद इसके कई पार्षद अभी भी संतुष्ट नहीं हैं. डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला के चार नगर निकायों नगर परिषद हमीरपुर व सुजानपुर से एक-एक वार्ड और नगर पंचायत नादौन में दो वार्डों एवं नगर पंचायत भोटा में तीन वार्डों का महिला आरक्षित वार्डों के चयन के लिए ड्रॉ ऑफ लॉट से प्रस्तावित किया गया.

dc hamirpur
dc hamirpur

By

Published : Sep 4, 2020, 7:35 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर के चार नगर निकायों का ड्रॉ ऑफ लॉट से चयन किया गया. डीसी हरिकेश मीणा ने शुक्रवार को हमीर भवन में इन वार्डों के आरक्षण के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की.

ड्रॉ ऑफ लॉट से नगर परिषद हमीरपुर में वार्ड नंबर तीन और नगर परिषद सुजानपुर में वार्ड नंबर छह अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित करने के लिए प्रस्तावित किए गए. इसी प्रकार नगर पंचायत नादौन में वार्ड नंबर दो और वार्ड नंबर चार सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव किया गया. नगर पंचायत भोटा में वार्ड नंबर एक अनुसूचित जाति महिला के लिए और वार्ड नंबर दो व वार्ड नंबर सात सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित करने के लिए प्रस्तावित किए गए हैं.

वीडियो.

नगर पंचायत वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, सहायक आयुक्त, जिला राजस्व अधिकारी और उपायुक्त कार्यालय के विधि अधिकारी और चारों नगर निकायों के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पूर्ण की गई.

नगर परिषद हमीरपुर

इस प्रक्रिया के बाद अब नगर परिषद हमीरपुर में वार्ड नंबर एक, पांच, छह व नौ सामान्य महिला के लिए, वार्ड नंबर-तीन अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर- दो अनुसूचित जाति सदस्य के लिए आरक्षित किए जाने हैं. साथ ही वार्ड नंबर-चार, सात, आठ, दस व ग्यारह अनारक्षित रखा जाएगा.

नगर परिषद सुजानपुर

वहीं, नगर परिषद सुजानपुर में वार्ड नंबर-एक, दो और पांच सामान्य महिला के लिए, वार्ड नंबर-छह अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रखे जाएंगे. साथ ही वार्ड नंबर तीन अनुसूचित जाति सदस्य के लिए आरक्षित करने और वार्ड नंबर- चार, सात, आठ व नौ अनारक्षित रखना प्रस्तावित है.

नगर पंचायत नादौन

नगर पंचायत नादौन में वार्ड नंबर एक अनुसूचित जाति महिला के लिए और वार्ड नंबर- दो व चार सामान्य महिला के लिए आरक्षित करने, जबकि वार्ड नंबर- तीन, पांच, छह व सात अनारक्षित रखने का प्रस्ताव है.

नगर पंचायत भोटा

इसी प्रकार नगर पंचायत भोटा में वार्ड नंबर-दो व सात सामान्य वर्ग महिला के लिए, वार्ड नंबर-एक अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर-पांच अनुसूचित जाति सदस्य के लिए आरक्षित करने और वार्ड नंबर- तीन, चार व छह अनारक्षित रखने का प्रस्ताव है.

डीसी हरिकेश मीणा ने दी जानकारी

डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला के चार नगर निकायों नगर परिषद हमीरपुर व सुजानपुर से एक-एक वार्ड और नगर पंचायत नादौन में दो वार्डों एवं नगर पंचायत भोटा में तीन वार्डों का महिला आरक्षित वार्डों के चयन के लिए ड्रॉ ऑफ लॉट से प्रस्तावित किया गया.

आपको बता दें कि इससे पहले भी एक बार इस प्रक्रिया को संपन्न किया गया था, लेकिन नगर निकायों में विरोध के बाद नई पद्धति से आरक्षण प्रक्रिया को पूरा किया गया है. हालांकि इस प्रक्रिया से भी कुछ वर्तमान पार्षद संतुष्ट नहीं है. जिसके कारण आने वाले दिनों में फिर से विरोध देखने को मिल सकता है.

पढ़ें:शिमला में तिब्बती समुदाय ने सीमावर्ती बल के जवानों का किया जोरदार स्वागत, चीन पर बोला हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details