हमीरपुर: ऐतिहासिक सुजानपुर चौगान मैदान की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए जिला प्रशासन सुजानपुर प्रशासन के सहयोग से जल्द कार्रवाई शुरू करेगा. इसके लिए एक हफ्ते के अंदर ग्राउंड मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाएगी. इस बाबत डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने सुजानपुर शहर का निरीक्षण करते हुए निर्देश जारी किए.
डीसी हमीरपुर निरीक्षण के तहत तहसील कार्यालय सुजानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने करीब 2.30 बजे दस्तक दी. साथ ही कार्यालय की तमाम कार्रवाई आवश्यक दस्तावेज खंगाले और कार्यालय में तैनात स्टाफ कर्मचारियों से रिपोर्ट भी ली. डीसी ने निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी मामलों का जल्द निपटारा किया जाए. इसके अलावा लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें इस तरह के कार्यों का विशेष ख्याल रखा जाए.
ये भी पढे़ं-क्लाइमेट चेंज के लिए आम जनता को किया जाएगा जागरूक, पर्यावरण विभाग ने 150 अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण