हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नप हमीरपुर सहित सभी 6 पंचायतें कंटेनमेंट जोन से मुक्त, कर्फ्यू में पहले की तरह मिलेगी छूट - कंटेनमेंट जोन कोरोना हुए मुक्त

हमीरपुर के कंटेनमेंट जोन में बीते 14 दिनों में कोई भी कोरोना संक्रमण का मामला ना आने के बाद डीसी हमीरपुर ने नए आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों के मुताबिक जिला के सभी कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह कर्फ्यू में छूट दी जाएगी.

notification on containment zone in hamirpur
नप हमीरपुर सहित सभी 6 पंचायतें कंटेनमेंट जोन कोरोना मुक्त

By

Published : Apr 30, 2020, 11:28 PM IST

हमीरपुर :जिला हमीरपुर में कंटेनमेंट जोन से जुड़े डीसी हमीरपुर की ओर से नए आदेश पारित किए गए हैं. अब कंटेनमेंट और बफर जोन में पहले की तरह कर्फ्यू में छूट दी जाएगी.

डीसी हमीरपुर के इन आदेशों के मुताबिक हमीरपुर जिला में कोविड-19 संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद नगर परिषद हमीरपुर के सभी 11 वार्ड, ग्राम पंचायत बजूरी, दड़ूही, अणु और नादौन उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत जोल-सप्पड़, रंगस और बोणी पंचायतों को सील कर दिया गया था. अब इन सभी इलाकों में कर्फ्यू के दौरान पहले की तरह छूट दी जाएगी.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने आदेशों के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर ने सूचित किया है कि कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इन इलाकों की 14 दिनों की अवधि पूरी हो चुकी है.

साथ ही इस दौरान एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान पूरा करने के बाद कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. संक्रमित व्यक्तियों के सभी प्राथमिक और द्वितयिक सम्पर्कों की भी जांच की गई, लेकिन संक्रमण का एक भी मामला नहीं पाया गया है. ऐसे में नगर परिषद हमीरपुर और अन्य सभी पंचायतों को कंटेनमेंट जोन में बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है.

ऐसे में 23 अप्रैल और 26 अप्रैल को जारी आदेशों के तहत और कंटेनमेंट जोन अधिसूचित होने से पहले की तरह सभी प्रकार की छूट इन क्षेत्रों में दी जाएंगी. यह आदेश जिला हमीरपुर के समस्त क्षेत्रों के लिए तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे.

पढ़ेंःहिमाचल में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों रिपोर्ट निगेटिव, अब सिर्फ 8 एक्टिव केस बाकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details