हमीरपुरः जिला हमीरपुर में विदेशों से आए लोग प्रशासन को सूचना नहीं दे रहे हैं, इस तरह की शिकायतें जिला प्रशासन को लोगों की तरफ से मिली हैं. इस मामले में संज्ञान लेते हुए उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने सभी उपमंडल के एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं कि संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को इस बारे में निर्देश जारी कर सख्त कदम उठाए जाएं.
विदेशों से आए लोग जिला प्रशासन को नहीं दे रहे सूचना, DC ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश - advisory regarding corona virus in hamirpur
कोरोना वायरस के खौफ के चलते हमीरपुर जिला प्रशासन को विदेशों से आए लोगों प्रशासन को सूचना न देने की शिकायतें मिल रही हैं. जिसके चलते डीसी हमीरपुर ने सभी उपमंडल के एसडीएम को पंचायत स्तर पर विदेश से आ चूके या आने वालों की सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं.
कोरोना वायरस पर डीसी हमीरपुर ने दिए निर्देश
निर्देशों के अनुसार एसडीएम अपने कार्य क्षेत्र में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सचिवों को निर्देश जारी करने होंगे. इसके अनुसार पंचायतों में गत एक माह में विदेशों से आए हुए व भविष्य में आने वाले व्यक्तियों के नाम समेत पूरे पते, मोबाइल नम्बर सहित सम्बंधित उपमंडल अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी को बिना देरी किए उपलब्ध करवाने होंगे, ताकि इमरजेंसी में सम्बंधित व्यक्ति को उचित चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध करवाई जा सके.