हमीरपुरःउपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने शुक्रवार को स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, पंचायतीराज और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में कोविड-19 से संबंधित प्रबंधों एवं टीकाकरण अभियान की समीक्षा की.
कोरोना को लेकर सावधानियां का करें पालन
डीसी हमीरपुर देव स्वेता बनिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में दोबारा वृद्धि होने और देश के कुछ राज्यों में बड़ी संख्या में पॉजीटिव मामले सामने आने के बाद हमीरपुर जिला में भी अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं. शुक्रवार तक कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 60 हो गई है. हालांकि, जिला में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन अधिकारी-कर्मचारी और सभी जिलावासी बिलकुल भी ढील न बरतें और कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
कोरोना संक्रमण के 8 छोटे हॉट-स्पॉट चिह्नित
देवाश्वेता बनिक ने बताया कि इस महीने जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण के 8 छोटे हॉट-स्पॉट चिह्नित किए जा चुके हैं. इनके अंतर्गत आने वाले कुल 13 मकानों के 63 लोगों की सैंपलिंग कर ली गई है. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसी भी क्षेत्र में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद 48 घंटे के भीतर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हो जानी चाहिए. पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान के लिए संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा पंचायत जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जानी चाहिए.
कोविड वार्ड के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के दिए आदेश
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों के संबंध में भी विशेष सावधानी बरतने और इन संस्थानों में सैंपलिंग के लिए शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने मेडिकल कालेज अस्पताल में कोविड वार्ड के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा करने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में एसएमसी शिक्षकों को सरकार का झटका, शिक्षा मंत्री बोले- नहीं होंगे नियमित