हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, हमारे पास पर्याप्त संसाधन मौजूद: डीसी हमीरपुर - Hamirpur latest news

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने शनिवार को जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए जिला आयुर्वेदिक अस्पताल भवन को दौरा किया. इससे पहले उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के लिए बनाए केंद्र का भी निरीक्षण किया. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि जिला में लोगों को घबराने होने की जरूरत नहीं है. जिला में मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन हैं.

DC Hamirpur
फोटो

By

Published : May 1, 2021, 5:52 PM IST

हमीरपुरःडीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने शनिवार को जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए जिला आयुर्वेदिक अस्पताल का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के लिए बनाए केंद्र का भी निरीक्षण किया. नगर परिषद हमीरपुर के शेल्टर फॉर होम भवन को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. इसके साथ ही डीसी हमीरपुर ने मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास जारी

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि जिले में लोगों को घबराने होने की जरूरत नहीं है. मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी जिला में पर्याप्त है. इसके अलावा मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा. जल्द ही टेक्नीशियन बुलाकर इस प्लांट को सुचारू कर दिया जाएगा.

वीडियो.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से फाइव डे वीक घोषित किया गया है. बाजार भी इन आदेशों के चलते प्रदेशभर में बंद है. सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी अवकाश पर है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार सेवाएं दे रहे हैं.

वहीं, डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक मेडिकल काॅलेज में व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची और फिर यहां से अचानक ही जिला कोविड केयर सेंटर में भी पहुंची और यहां पर व्यवस्था को जायजा लिया. वह व्यवस्थाओं से पूरी तरह से संतुष्ट दिखी और उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों की एक दिन की पेंशन कटेगी, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details