हमीरपुरःडीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने शनिवार को जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए जिला आयुर्वेदिक अस्पताल का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के लिए बनाए केंद्र का भी निरीक्षण किया. नगर परिषद हमीरपुर के शेल्टर फॉर होम भवन को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. इसके साथ ही डीसी हमीरपुर ने मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास जारी
डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि जिले में लोगों को घबराने होने की जरूरत नहीं है. मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी जिला में पर्याप्त है. इसके अलावा मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा. जल्द ही टेक्नीशियन बुलाकर इस प्लांट को सुचारू कर दिया जाएगा.