हमीरपुर: डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता की. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन 15 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल (हमीरपुर) के मैदान में हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा. इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. समारोह के दौरान कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी सावधानियां बरतने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि मुख्य अतिथि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और इस अवसर पर अपना शुभ संदेश देंगे. परेड में पुलिस, गृहरक्षक वाहिनी एवं अन्य टुकड़ियां शामिल होंगी.