भोरंज/हमीरपुरः जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की पंचायत धिरड़ और धमरोल में रविवार को एक-एक कोरोना वायरस का मरीज सामने आने पर दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है.
इस बारे में आदेश जारी करते हुए डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पंचायत धिरड़ के गांव नगरोटा व पंचायत धमरोल के गांव रोपड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए दूध, राशन, फल-सब्जी, दवाईयां, गैस व अन्य सभी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति घर द्वार पर ही विभिन्न अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से की जाएगी. इन विक्रेताओं को परमिट जारी किए जा रहे हैं.
डीसी हमीरपुर ने नगरोटा व रोपड़ी के सभी निवासियों से इन आदेशों की पालना करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए आम लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है.