हमीरपुर: डीसी हमीरपुर देवाश्वेता बनिक ने बुधवार को उद्योग विभाग और बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि अपना उद्यम लगाने या कारोबार आरंभ करने के इच्छुुक युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना एक वरदान साबित हो सकती है. उद्योग विभाग और बैंकों के अधिकारी अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें.
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के मामलों में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए. इस बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के नए आवेदनों को लेकर व्यापक चर्चा की गई. उपायुक्त ने बताया कि इस वित्त वर्ष में जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 88 प्रस्तावों को बैंकों ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. इनके अलावा कई अन्य मामलों को भी जल्द ही बैंकों की मंजूरी मिल जाएगी.