हमीरपुरः जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ा दी गई है. जिला प्रशासन की नई गाइडलाइन के अनुसार अब स्वास्थ्य विभाग हर सप्ताह सैलून, बार्बर शॉप, ढाबा और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करेगा. डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं.
कर्मचारियों के कोरोना टेस्टिंग के लिए कार्य योजना तैयार
जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह से इस गाइडलाइन को अनिवार्य कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने भी जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश मिलने के बाद इन कर्मचारियों के कोरोना टेस्टिंग के लिए कार्य योजना तैयार करनी शुरू कर दी है.
कोरोना के खतरे को देखते हुए जारी की गई गाइडलाइन
डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को गाइडलाइन जारी कर दी गई है सैलून, बार्बर, शॉप, ढाबा और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के हर सप्ताह कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन दुकानों में अक्सर उपभोक्ता एक से आधे घंटे तक कर सर्विस लेते हैं ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा यहां पर अधिक है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से यह गाइडलाइन स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई है.
गाइडलाइन के पालन के लिए पुलिस व जिला प्रशासन कर रहे कार्य
बता दें कि जिला भर में प्रशासन की ओर से दुकानदारों को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं. इस अवधि के बाद दुकानदारों को दुकान बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, शनिवार और रविवार को जरूरी सामान की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को भी बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.
गाइडलाइंस पालन कराने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे हैं. दुकानदारों को दुकानें बंद रखने के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम से जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-लाहौल-स्पीति के बारालाचा दर्रे में फंसे 244 लोगों को BRO की टीम ने किया रेस्क्यू