हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC हमीरपुर ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की, राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के आयोजन पर संशय

हमीरपुर में उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मेले चल रहे हैं. इस बीच जिला प्रशासन कोरोना बचाव के लिए श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है. इस मेले में प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के भी श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के मंदिर में शीश नवाने के लिए आते हैं.

डीसी देवश्वेता बनिक
डीसी देवश्वेता बनिक

By

Published : Mar 20, 2021, 11:33 AM IST

हमीरपुर: जिला प्रशासन ने कोरोना बचाव के लिए श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है. जिला में वर्तमान समय में उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मेले चल रहे हैं. इस मेले में प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के मंदिर में शीश नवाने के लिए आते हैं. ऐसे में डीसी हमीरपुर ने सभी श्रद्धालुओं से एहतियात बरतने की अपील की है.

वीडियो देखें.

डीसी ने लोगों से एहतिहात बरतने की अपील की

डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर में प्रदेश ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि कोरोना महामारी से सबका बचाव हो सके.

मेला आयोजन को लेकर होगी बैठक

प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद अब सुजानपुर में प्रस्तावित राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के आयोजन को लेकर भी संशय बन गया है. वहीं, उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में 23 मार्च के बाद चैत्र मास मेलों का आयोजन किस तरह से किया जाएगा. इसे लेकर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. शनिवार को दोपहर बाद प्रदेश भर के उपायुक्तों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक है. इसके बाद ही जिला हमीरपुर के इन दोनों बड़े मेलों के आयोजन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट होगी.

ये भी पढ़े:-पांवटा में रेहड़ी मालिकों से ठगी गई 12 लाख से अधिक की राशि, नगर परिषद के नाम से काटी जा रही थी पर्ची

पढ़ें:SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details