हमीरपुरःजिला ऊना से कोरोना संक्रमित मरीज को चैरिटेबल अस्पताल भोटा में शनिवार को लाया गया. इस अस्पताल को सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है.
मरीज को हमीरपुर जिला में लाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार अफवाह के कारण पैनिक का माहौल भी बना हुआ था. जिसके बाद अब जिला प्रशासन की तरफ से डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा लोगों से अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
डीसी का कहना है कि कोरोना संक्रमण से संबंधित मानक प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है. अस्पताल में डॉक्टरों व सहायक स्टाफ को ऐसे मामलों की देखभाल के लिए पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया गया है. ऐसे में आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.