हमीरपुर: शहर में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना को शत-प्रतिशत लागू करने के लिए उपायुक्त ने नगर परिषद हमीरपुर को सख्त निर्देश जारी किए हैं. ईटीवी भारत में 26 जून को इस मामले को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अब उपायुक्त हमीरपुर ने ठोस कचरा प्रबंधन के अंतर्गत सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन योजना को गंभीरता से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं.
इस सिलसिले में उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में उनके चैंबर में बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में उन्होंने नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहर को स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दें और शत प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को सुनिश्चित करें.