हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में 'नो मास्क नो सर्विस' से मुहिम का डीसी ने किया आगाज, पोस्टर किए जारी - Hamirpur latest news

जिला हमीरपुर में नो मास्क नो सर्विस अभियान को लेकर डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने प्रेस वार्ता की. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि मेलों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा अन्य तरह के आयोजनों के लिए भी लोगों को ऑनलाइन अनुमति लोगों को लेनी होगी.

DC Dev Shweta Banik press conference
फोटो

By

Published : Mar 22, 2021, 6:24 PM IST

हमीरपुरःजिला हमीरपुर में नो मास्क नो सर्विस अभियान का डीसी हमीरपुर ने आगाज कर दिया है. इसके साथ ही जिला भर में सार्वजनिक आयोजन के लिए ऑनलाइन अनुमति लेने की शर्त को भी अनिवार्य कर दिया गया है.

जिला मुख्यालय स्थित हमीर भवन में सोमवार को इस सिलसिले में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने नो मास्क नो सर्विस मुहिम का आगाज किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं ऐसे में लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

वीडियो

ऑनलाइन आवेदन करके लोगों को लेनी होगी अनुमति

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि मेलों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा अन्य तरह के आयोजनों के लिए भी लोगों को ऑनलाइन अनुमति लोगों को लेनी होगी. शादियों अथवा जागरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. नो मास्क नो सर्विस मुहिम को जिला में लागू किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा एक पोस्टर भी जारी किया गया है.

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए उठाए सख्त कदम

गौरतलब है कि प्रदेश भर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद हर जिला को सख्ती बरतने के आदेश प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं. पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी उपायुक्तों कि इस सिलसिले में ऑनलाइन बैठक ली है जिसके बाद अब जिला स्तर पर अधिकारी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कदम उठा रहे हैं.

ये भी पढ़े:-सुंदरनगर विधायक ने अधिकारियों के साथ की जंगल की सफाई, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details