हमीरपुर:डीसी देवाश्वेता बनिक ने हमीरपुर जिला में आठ नवंबर को आयोजित होने वाले जनमंच को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सर्दी-जुकाम, बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों को जनमंच में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आयोजन स्थल पर लोगों के बीच पर्याप्त दूरी कायम रखने के अलावा पंडाल में सेनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी.
डीसी हमीरपुर ने अधिकारियों से कहा कि जनमंच के दौरान लोगों के विभिन्न प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार करने के साथ विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्थापित किए जाने वाले काउंटरों के बीच भी पर्याप्त दूरी होनी चाहिए. इन काउंटरों पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी नहीं होनी चाहिए.