हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर जनमंच में गर्भवती...खांसी-जुकाम के मरीजों को नहीं मिलेगी एंट्री, बच्चों का प्रवेश भी निषेध - डीसी हमीरपुर देवाश्वेता बनिक

डीसी देवाश्वेता बनिक ने हमीरपुर जिला में आठ नवंबर को आयोजित होने वाले जनमंच को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सर्दी-जुकाम, बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों को जनमंच में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

DC hamirpur
DC hamirpur

By

Published : Nov 4, 2020, 8:09 PM IST

हमीरपुर:डीसी देवाश्वेता बनिक ने हमीरपुर जिला में आठ नवंबर को आयोजित होने वाले जनमंच को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सर्दी-जुकाम, बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों को जनमंच में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आयोजन स्थल पर लोगों के बीच पर्याप्त दूरी कायम रखने के अलावा पंडाल में सेनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी.

डीसी हमीरपुर ने अधिकारियों से कहा कि जनमंच के दौरान लोगों के विभिन्न प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार करने के साथ विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्थापित किए जाने वाले काउंटरों के बीच भी पर्याप्त दूरी होनी चाहिए. इन काउंटरों पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी नहीं होनी चाहिए.

वीडियो.

जनमंच के तहत आने वाली सभी आठ ग्राम पंचायतों में प्री-जनमंच आयोजित किए जा रहे हैं. विभागीय अधिकारी अधिकांश जनसमस्याओं का समाधान प्री-जनमंच में ही करने का प्रयास करें. इसके अलावा इन पंचायतों में विभागीय योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए भी अधिकारी और फील्ड कर्मचारी तेजी से कार्य करें.

पढ़ें:लुहरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को मिली केंद्र की मंजूरी, 1810 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित

ABOUT THE AUTHOR

...view details