हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर में ठंड से बढ़ी मुश्किलें, कोहरे के चलते फसलों को हो रहा नुकसान - हिमाचल प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

बड़सर उपमंडल में ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. धुंध के कारण कोहरा भी पड़ रहा है, जिस कारण साग-सब्जियों को भी नुकसान पहुंचना शुरू हो गया है. हालात यह है कि सुबह 11 बजे तक धूप नहीं निकलती.

Fog causing damage to crops in Badsar of Hamirpur
हमीरपुर के बड़सर में कोहरे से फसलों को हो रहा नुकसान

By

Published : Dec 18, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 10:07 PM IST

बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के सलौनी, भोटा में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. शाम ढलते ही धुंध पड़ रही है जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धुंध पड़ने के कारण लोगों को आवाजाही में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि इससे फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, ठंड के कारण पशु-पक्षियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गोभी, मटर और पालक की फसल को हो रहा नुकसान

ठंड़ बढ़ने से जहां प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बागवानों को इसका लाभ मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर सूबे के निचले इलाकों में घने कोहरे के कारण गोभी, मटर और पालक की फसलों को भी नुकसान पहुंचना शुरू हो रहा है. स्थानीय निवासी पुष्पा देवी का कहना कि ठंड़ बहुत बढ़ गई है. धुंध के कारण कोहरा भी पड़ रहा है, जिस कारण साग-सब्जियों को भी नुकसान पहुंचना शुरू हो गया है.

ठंड से बढ़ी मुश्किलें

बड़सर में हालात यह है कि सुबह 11 बजे तक धूप नहीं निकलती. फिलहाल, आने वाले समय में भी कोहरे से राहत मिलने की संभावनाएं नहीं है.

ये भी पढ़ेंःकृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरीन्द्र कुमार चौधरी ने एनसीसी इकाई का वेबपेज लॉन्च किया

Last Updated : Dec 18, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details