बड़सर/हमीरपुर: कोरोनाकाल में बढ़ते दामों से लोगों की थाली से सब्जियां गायब हो रही है. बड़सर बाजार में रोज प्रयोग होने वाले आलू 40 से 45 और टमाटर 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. इसके अलावा फूल गोभी के दाम 80 रु और करेला 40, कद्दू-घीया 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.
एक नींबू 4 रुपये भिंडी 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. मटर के दामों में भी आग लगी है. ग्राहक न होने के चलते दुकानदारों ने भी मटर खरीदना बंद कर दिया है. कोरोना काल में एक तरफ जहां लोगों के काम धंधे खत्म हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ महंगाई नें लोगों का दिवाला निकाल कर रख दिया है. कोविड 19 से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हरी सब्जियां खाने की सलाह डॉक्टर दे रहे हैं, लेकिन महंगे दामों से लोग सब्जी-भाजी खरीदने से तौबा कर रहे हैं.