हमीरपुरःप्रदेश सरकार की ओर से लगाए कोरोना कर्फ्यू में दुकानें केवल 3 घंटे के लिए खोली जा सकती हैं, लेकिन दुकानदारों को लोगों से सामाजिक दूरी की पालना करवाने में मुश्किल हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाने में दुकानदार और ग्राहक आपस में उलझ रहे हैं.
ऐसा ही वाक्या हमीरपुर बाजार में बुधवार को देखने को मिला. एक दुकानदार ने ग्राहक को सामाजिक दूरी की पालना करने के लिए कहा तो ग्राहक दुकानदार के साथ बहस करने लगा. यहां तक ग्राहक दुकानदार को मारने के लिए उतारू हो गया.
दुकानदार हुए परेशान
दुकानदार ने बताया कि वह दुकान के बाहर एक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखने के लिए कहा तो उसने बहसबाजी शुरू कर दी. दुकानदार की मानें तो पुलिस प्रशासन की ओर से बार-बार दुकान आने वाले लोगों को दूरी बनाए रखने के लिए हिदायत दे रही है, लेकिन लोग उनकी एक नहीं सुन रहे हैं. लोग बिना डरे सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ा कर अपनी मनमानी से खरीदारी करते हैं और अगर उन्हें कुछ कहा जाए तो उल्टा उनके साथ ही बहसबाजी करने लगते हैं. ऐसे में दुकानदार खुद ऐसे खरीददारों से परेशान आ चुके हैं.
घटना बारे में पुलिस को भी किया सूचित
कोरोना कर्फ्यू के कारण बाजार में आवशयक वस्तुओं की दुकानों को केवल 3 घंटों के लिए खोला जा सकता है. ऐसे में जाहिर तौर पर इन तीन घंटों में लोगों की भीड़ दुकानों के बाहर बढ़ रही है, लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा दुकानदार को इस तरह से धमकाने का पहला मामला सामने आया है. दुकानदार ने बताया कि इस घटना बारे में पुलिस को भी सूचितकिया गया है.
ये भी पढें-IGMC में ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन