सुजानपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार ने लोगों के हित में ये फैसला लिया है. कर्फ्यू के दौरान लोगों को जरूरी सामान दूध, ब्रेड, राशन, दवा उपलब्ध करवाई जा रही है. वहीं, सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.
सुजानपुर में पुलिस का सख्त पहरा, लोगों से घर में रहने की अपील - सुजानपुर में पुलिस का सख्त पहरा
कर्फ्यू के बाद सुजानपुर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. प्रशासन ने सड़कों पर बेवजह घूमने पर लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी है. प्रशासन ने लोगों को घरों में ही रहने की अपील की है.
जिला हमीरपुर के सुजानपुर में सुबह सात बजे से 10 बजे तक किराना दुकान और मेडिकल स्टोर खुले रहे. तय समय सीमा के समाप्त होते ही प्रशासन ने दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया. प्रशासन ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकले. नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कर्फ्यू लगने से पहले उपायुक्त और एसपी ने सुजानपुर में फ्लैग मार्च किया. प्रशासन ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने की अपील की है. वहीं, लोगों का कहना है कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से निपटने के लिए सरकार का फैसला बिल्कुल सही है.