हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर बाजार में फेस्टिवल सीजन पर उमड़ने लगी भीड़, दिवाली की शॉपिंग कर रहे लोग - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

सुजानपुर बाजार में चहल-पहल पहल बढ़ गई है. दिवाली का त्यौहार है, लेकिन होली से ज्यादा दिवाली पर रंग बेचे जा रहे हैं. दिवाली पर रंगोली बनाने के लिए होली के रंगों की बंपर खरीदारी हो रही है. इसके साथ-साथ घरों की सजावट के लिए बिकने वाले लक्ष्मी गणेश के कैलेंडर बिकना शुरू हो गए हैं. दिवाली शनिवार को मनाई जाएगी, जिसमें मात्र 2 दिन ही शेष है.

दिवाली की शॉपिंग
दिवाली की शॉपिंग

By

Published : Nov 11, 2020, 5:21 PM IST

सुजानपुर:त्योहारी सीजन के चलते सुजानपुर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ फेस्टिवल सीजन की खरीदारी शुरू हो गई है. सुजानपुरमुख्य बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री होली के रंगों की हो रही है. हालांकि दिवाली का त्यौहार है, लेकिन होली से ज्यादा दिवाली पर रंग बेचे जा रहे हैं.

दिवाली पर रंगोली बनाने के लिए होली के रंगों की बंपर खरीदारी हो रही है. ऐसा कोई दुकान नहीं है, जहां पर इन रंगों की बिक्री ना हो रही हो. इसके साथ-साथ घरों की सजावट के लिए बिकने वाले लक्ष्मी गणेश के कैलेंडर बिकना शुरू हो गए हैं. त्योहारी सीजन पर भगवान की पूजा आराधना के लिए विशेष प्रकार के बर्तन जोत इत्यादि बाजार में उपलब्ध हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके साथ-साथ एक दूसरे को गिफ्ट देने के लिए पैकिंग मिठाइयों की भी जोरदार बिक्री हो रही है. रसगुल्ला, गुलाब जामुन और सोन पापड़ी की भी खूब बिक्री हो रही है. इसके साथ-साथ ड्राई फ्रूट और चॉकलेट की अलग-अलग प्रकार की वैरायटी मुख्य बाजार में उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि दिवाली शनिवार को मनाई जाएगी, जिसमें मात्र 2 दिन ही शेष हैं.

हालांकि जिस तरह से व्यापारिक गतिविधियां बढ़नी चाहिए उस तरह से बाजार में भीड़ जमा नहीं हो रही है. कुछ करोना का डर है तो कुछ महंगाई की मार, लेकिन फिर भी इस फेस्टिवल सीजन पर बाजार में ग्राहकी उमड़ना शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details