हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रेडिट कार्ड डिटेल देना पड़ा महंगा, 36 हजार की लगी चपत - ऑनलाइन फ्रॉड

उपमंडल बड़सर में एक व्यक्ति को अनजान नंबर पर अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी देना महंगा पड़ गया. पहले एक अनजान महिला नें कार्ड एक्टिवेट करने के बहाने उससे कार्ड नंबर मांगा. इसके बाद ओटीपी नंबर भी मांगने पर दे दिया गया. ओटीपी नंबर मिलते ही उनके खाते से दो ट्रांजेक्शन में 36500 रुपये निकाल लिए गए.

police station barsar
police station barsar

By

Published : Aug 12, 2020, 10:15 PM IST

बड़सर/हमीरपुर: प्रदेश पुलिस की ओर से लगातार लोगों को चेतावानी देने के बाद भी हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिला के उपमंडल बड़सर में एक व्यक्ति को अनजान नंबर पर अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी देना महंगा पड़ गया.

पहले एक अनजान महिला नें कार्ड एक्टिवेट करने के बहाने उससे कार्ड नंबर मांगा. इसके बाद ओटीपी नंबर भी मांगने पर दे दिया गया. ओटीपी नंबर मिलते ही उनके खाते से दो ट्रांजेक्शन में 36,500 रुपये निकाल लिए गए.

जानकारी अनुसार राकेश कुमार पुत्र प्यार चंद निवासी गांव व डाकघर पन्साई तहसील नादौन की शिकायत पर पुलिस नें धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे दिनांक 07-08-2020 को मोबाईल फोन पर एक महिला का फोन आया और कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करना है.

इसके बाद पूछने पर इसने उस महिला को अपना क्रेडिट कार्ड का नंबर बता दिया. उसके बदा इसके मोबाईल पर एक ओटीपी नंबर आया, वो भी इसने उस महिला को बतला दिया. थोड़ी देर बाद इसे इसके अकाऊंट से क्रमशः 16500 व 20,000 रुपये निकाल लिए जाने का पता मैसेज के माध्यम से चला.

इसके बाद इसे मालूम हुआ कि इसके साथ धोखाधड़ी हुई है. अपने साथ फ्रॉड होने की जानकारी मिलते ही पीड़ित नें पुलिस थाना बड़सर में शिकायत दर्ज करवा दी है.

एसएचओ बड़सर मस्त राम नाईक का कहना है कि बड़सर कोर्ट में कार्यरत एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. मामला दर्ज करके आगामी छानबीन की जा रही है. एसएचओ बड़सर मस्त राम नाईक का कहना है कि बड़सर कोर्ट में कार्यरत एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. मामला दर्ज करके आगामी छानबीन की जा रही है.

पढ़ें:नाहन से रेफर किए गए डेढ़ महीने के बच्चे की चंडीगढ़ में मौत, कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details