हमीरपुर:जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब एनआईटी हमीरपुर में शनिवार को फिर से जिला कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में शुरू कर दिया जाएगा. यहां पर जल्द ही मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा.
एनआईटी हमीरपुर में दूसरा डीसीएचसी
100 से ज्यादा बेड जिला कोविड हेल्थ सेंटर आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में हैं. अब बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एनआईटी हमीरपुर में दूसरा डीसीएचसी शुरू करने का निर्णय लिया है. यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी कर ली गई है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से जिन ऑक्सीजन सिलेंडर को भिजवाया गया था उन्हें भी एनआईटी हमीरपुर में तैयार किए जा रहे डीसीएचसी में रखा गया है.
शुक्रवार शाम अथवा शनिवार सुबह यहां पर मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी. इस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की निगरानी में कार्य किया जाएगा. डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर में शुक्रवार शाम या शनिवार सुबह तक मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.