हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, दस हजार रुपये जुर्माना भरने के आदेश भी किए जारी - पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर

हमीरपुर के भोरंज थाना के तहत चिट्टे के साथ पकड़े गए पांच आरोपियों को जिला न्यायालय हमीरपुर ने एक-एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपियों को को दस-दस हजार रुपये जुर्माना भरने के भी आदेश दिए हैं.

concept images

By

Published : Nov 12, 2019, 10:46 AM IST

हमीरपुर: जिला न्यायालय हमीरपुर ने पुलिस थाना भोरंज के जाहू में 6.71 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए पांच आरोपियों को एक-एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने प्रत्येक को दस-दस हजार रुपये जुर्माना भरने के भी आदेश जारी किए हैं.

बता दें कि 26 अप्रैल को दर्ज हुए मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर राकेश कैंथला की अदालत ने यह सजा सुनाई है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि भोरंज थाना के तहत दर्ज एनडीपीएस मामले में पांच आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायालय ने एक-एक साल के कठोर कारावास और दस हजार रुपये प्रत्येक को जुर्माने की सजा सुनाई है.

वीडियो

गौरतलब है कि अप्रैल में भोरंज पुलिस थाना के तहत सभी दोषी चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुए थे. इस मामले में भोरंज पुलिस ने केस दर्ज कर हमीरपुर न्यायालय में चालान पेश किया था. पांचों आरोपी 25 अप्रैल 2019 को गाड़ी में जा रहे थे. इसके बाद पांचों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. जिन्हें एसएचओ कुलवंत की अगुवाई में पुलिस टीम ने धर दबोचा. आरोपियों की धर-पकड़ के दौरान एसएचओ को भी चोटें आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details