नादौन:विधानसभा क्षेत्र के सभी 26 बीडीसी वार्ड की गिनती की प्रक्रिया सुचारु रुप से चल रही है. बीडीसी की गिनती और परिणाम घोषित होने के बाद जिला परिषद के वार्ड लहड़ा, मालग, बेला और नौंहगी की गिनती शुरू होगी.
सुचारु रुप से चल रही मतगणना प्रक्रिया
एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया सुचारु रुप से चल रही है. मतगणना के दौरान किसी तरह की कोई शंका वाली स्थिति नहीं है. इसको लेकर कर्मचारियों को दो बार ट्रेनिंग दी जा चुकी है. जिससे कोई परेशानी न हो. मतगणना के लिए 13 टेबल लगाए गए हैं.