हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नादौन में मतगणना जारी, 26 BDC वार्डों के चुनाव परिणाम पर टिकी लोगों की निगाहें - कानून-व्यवस्था नादौन

नादौन में बीडीसी के 26 वार्डों में गिनती जारी है. एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया सुचारु रुप से चल रही है. मतगणना के लिए 13 टेबल लगाए गए हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

नादौन में मतगणना जारी
नादौन में मतगणना जारी

By

Published : Jan 22, 2021, 1:02 PM IST

नादौन:विधानसभा क्षेत्र के सभी 26 बीडीसी वार्ड की गिनती की प्रक्रिया सुचारु रुप से चल रही है. बीडीसी की गिनती और परिणाम घोषित होने के बाद जिला परिषद के वार्ड लहड़ा, मालग, बेला और नौंहगी की गिनती शुरू होगी.

वीडियो

सुचारु रुप से चल रही मतगणना प्रक्रिया

एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया सुचारु रुप से चल रही है. मतगणना के दौरान किसी तरह की कोई शंका वाली स्थिति नहीं है. इसको लेकर कर्मचारियों को दो बार ट्रेनिंग दी जा चुकी है. जिससे कोई परेशानी न हो. मतगणना के लिए 13 टेबल लगाए गए हैं.

मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस बल की तैनाती

एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. विजय कुमार ने कहा कि उनकी यह कोशिश रहेगी कि देर रात तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएं.

ये भी पढ़ेंःजिला परिषद-बीडीसी की मतगणना, यहां देखें रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details