हमीरपुरःउपायुक्त हमीरपुर के कक्ष में गुरुवार को दिव्यांग जेबीटी और शास्त्री अध्यापकों के पदों पर टैट पास अभ्यार्थियों की बैचबाइज कॉउंसलिंग हुई. जेबीटी का एक पद ऑर्थो(हड्डी) दिव्यांग और शास्त्री का एक पद सामान्य दृष्टिहीन और सामान्य ऑर्थों के लिए आरक्षित था.
कॉउंसलिंग में पहुंचे पांच अभ्यर्थी
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उप निदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेबीटी के एक पद के लिए आठ पात्र अभ्यार्थियों को बुलाया गया था. इनमें से पांच अभ्यर्थी ही कॉउंसलिंग में पहुंचे. शास्त्री में एक पद सामान्य दृष्टिहीन और एक ही पद सामान्य आर्थो का भरा जाना है.