हमीरपुर: प्रदेश सरकार ने कोविड की लहर को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया है. कर्फ्यू के दौरान कई लोग खाने-पीने एवं दैनिक जरूरत का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं. इन जरूरतमंद लोगों की मदद कुछ लोग अपने स्तर पर कर रहे हैं.
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-8 के पार्षद विनय कुमार इन दिनों जरूरतमंद लोगों को उनके घर द्वार पर ही उनकी जरूरत की सामग्री पहुंचा रहे हैं. नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनय कुमार ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू लगते ही उन्होंने अपने पूरे वार्ड को सैनिटाइज करवाया था. वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आशा वर्कर्स के माध्यम से वह स्वयं दवाईयां उपलब्ध करवा रहे हैं.