हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: वार्ड नंबर 8 के पार्षद ने लोगों को बांटी खाद्य सामग्री, सफाई कर्मचारियों को दिए मास्क-ग्ल्वस - कोरोना पॉजिटिव

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-8 के पार्षद विनय कुमार इन दिनों जरूरतमंद लोगों को उनके घर द्वार पर ही उनकी जरूरत की सामग्री पहुंचा रहे हैं. नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनय कुमार ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू लगते ही उन्होंने अपने पूरे वार्ड को सैनिटाइज करवाया था. वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आशा वर्कर्स के माध्यम से वह स्वयं दवाईयां उपलब्ध करवा रहे हैं.

Hamirpur city Council
फोटो.

By

Published : Jun 2, 2021, 4:42 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश सरकार ने कोविड की लहर को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया है. कर्फ्यू के दौरान कई लोग खाने-पीने एवं दैनिक जरूरत का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं. इन जरूरतमंद लोगों की मदद कुछ लोग अपने स्तर पर कर रहे हैं.

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-8 के पार्षद विनय कुमार इन दिनों जरूरतमंद लोगों को उनके घर द्वार पर ही उनकी जरूरत की सामग्री पहुंचा रहे हैं. नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनय कुमार ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू लगते ही उन्होंने अपने पूरे वार्ड को सैनिटाइज करवाया था. वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आशा वर्कर्स के माध्यम से वह स्वयं दवाईयां उपलब्ध करवा रहे हैं.

वीडियो.

वहीं, जरूरतमंद सफाई कर्मचारियों को उन्होंने राशन एवं अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाई हैं. इसके अलावा नगर परिषद हमीरपुर के सफाई कर्मचारियों को मास्क एवं ग्लव्स और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के इस दौर में जन प्रतिनिधियों की भूमिका निर्धारित की है, जिसका जनप्रतिनिधि बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.

राजीव गांधी आवास योजना के तहत राजधानी शिमला में बनेंगे 64 आवास

ABOUT THE AUTHOR

...view details