सुजानपुर: नगर परिषद सुजानपुर ने कोरोना वॉरियर्स दीप कुमार का जोरदार स्वागत किया है. दीप कुमार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं. उनकी ड्यूटी कोरोना पॉजिटिव लोगों की देखभाल देखभाल के लिए भोटा चेरिटेबल अस्पताल में लगी हुई थी. जो अपनी सेवाएं देकर अभी हाल ही में लौटकर वापस सुजानपुर आए हैं.
दीप कुमार के सुजानपुर लौटने पर नगर परिषद के कार्यालय में अध्यक्ष समेत कई पार्षदों ने पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक मेहरा, पार्षद एवं पूर्व प्रधान रमन भटनागर, पार्षद सुधीर भटनागर मौजूद रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल
कोरोना योद्धा दीप कुमार ने नगर परिषद सुजानपुर के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है. दीप कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से बचने के लिए पूरी तरह से एहतियात बरतें. मुंह पर मास्क बांधकर ही घर से बाहर निकलें, बार-बार हाथों को धोएं, इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें. एहतियात बरतकर ही हम इस महामारी को हरा सकते हैं.
वहीं, नगर परिषद के प्रधान अशोक मेहरा ने बताया कि भविष्य में कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन कार्य करने वालों का स्वागत किया जाएगा. नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में जो लोग कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका भी सम्मान किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंराहत की खबर: भोरंज निवासी ने जीती करोना से जंग, इलाके में खुशी की लहर