भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के हनोह क्षेत्र की स्टाफ नर्स सरोज कुमारी कोविड केयर सेंटर भोटा में अपनी सेवाएं दे रही थी. उनके घर पहुंचने पर परिवारजनों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया. इस मौके पर भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने भी सरोज को कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी भोरंज विधायक कमलेश कुमारी कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. वहीं, विधायक कमलेश कुमारी हिमाचल प्रदेश व हमीरपुर प्रशासन के अधिकारियों को 'धन्यवाद प्रशासन अभियान' के तहत सम्मानित कर चुकी हैं.
सरोज कुमारी डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात हैं. कोरोना महामारी के चलते इन्होंने राधा स्वामी भोटा में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में 7 से 13 जून 2020 तक अपनी सेवाएं दीं.
सरोज ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार वे हमीरपुर स्थित सर्किट हाउस क्वारंटाइन सेंटर में रहीं और कोविड-19 की उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह अपने घर पहुंचीं. घर पहुंचने पर पंचायत प्रधान व परिजनों ने सरोज कुमारी का हार पहना कर स्वागत किया.
सरोज कुमारी के परिवार का इतिहास भी समाज और देश सेवा से जुड़ा हुआ है. इनकी माता लज्या देवी ने भी स्वास्थ्य विभाग में करीब 25 वर्ष अपनी सेवाएं दी हैं, जबकि पिता गुलेर चंद सेना में थे, जिनका 1992 में डयूटी के दौरान देहांत हो गया था.
सरोज के पति सुरेंद्र कुमार पशुपालन विभाग में कार्यरत हैं. सरोज ने लोगों से भी आह्वान किया है कि वह मुंह पर मास्क पहन कर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें, क्योंकि कोरोना बीमारी का इलाज इससे बचाव ही है.
पढ़ें:60 हजार की स्कूटी के लिए VVIP नंबर की 18 लाख में लगी बोली