हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 27 मई को 13 सत्रों में लगेगी कोरोना वैक्सीन, देखें लिस्ट

हमीरपुर में कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 18-44 वर्ष आयु वर्ग के पात्र लोगों को 27 मई को टीके लगाए जाएंगे. जिला मुख्यालय सहित सभी स्वास्थ्य खंडों में इसके लिए 13 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. बता दें कि ऑन-साइट पंजीकरण की व्यवस्था फिलहाल नहीं रहेगी.

Corona vaccination in Hamirpur, हमीरपुर में कोरोना टीकाकरण
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 26, 2021, 8:07 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 18-44 वर्ष आयु वर्ग के पात्र लोगों को 27 मई को टीके लगाए जाएंगे. जिला मुख्यालय सहित सभी स्वास्थ्य खंडों में इसके लिए 13 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि यह सत्र डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त टौणी देवी स्वास्थ्य खंड के पीएचसी कोट व पीएचसी ऊहल, भोरंज खंड में पीएचसी बलोखर व पीएचसी भरेड़ी, बड़सर खंड में नागरिक अस्पताल बड़सर व पीएचसी बड़ाग्राम, नादौन खंड में पीएचसी चौरू व पीएचसी सेरा, सुजानपुर खंड में पीएचसी गुब्बर व एचएससी खेरी और गलोड़ खंड में सीएचसी गलोड़ एवं पीएचसी फाहल में आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक सत्र में 100-100 टीके लगाए जाएंगे.

स्लॉट बुकिंग की पुष्टि के बाद ही टीका सत्र में पहुंचें

उन्होंने सभी इच्छुक पात्र लोगों से आग्रह किया है कि वे कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के उपरांत तय तिथि एवं समय पर अपने सत्र स्थलों की स्लॉट बुकिंग की पुष्टि के बाद ही टीका सत्र में पहुंचें. स्लॉट बुकिंग की पुष्टि के लिए पात्र व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस से संदेश प्राप्त होगा और जिनके पास यह संदेश होगा, केवल उन्हें ही टीके लगाए जाएंगे. ऑन-साइट पंजीकरण की व्यवस्था फिलहाल नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि अन्य वर्गों के लोगों को भी इन सत्रों में टीके नहीं लगाए जाएंगे. उन्होंने सभी से सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details