हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 18-44 वर्ष आयु वर्ग के पात्र लोगों को 27 मई को टीके लगाए जाएंगे. जिला मुख्यालय सहित सभी स्वास्थ्य खंडों में इसके लिए 13 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि यह सत्र डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त टौणी देवी स्वास्थ्य खंड के पीएचसी कोट व पीएचसी ऊहल, भोरंज खंड में पीएचसी बलोखर व पीएचसी भरेड़ी, बड़सर खंड में नागरिक अस्पताल बड़सर व पीएचसी बड़ाग्राम, नादौन खंड में पीएचसी चौरू व पीएचसी सेरा, सुजानपुर खंड में पीएचसी गुब्बर व एचएससी खेरी और गलोड़ खंड में सीएचसी गलोड़ एवं पीएचसी फाहल में आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक सत्र में 100-100 टीके लगाए जाएंगे.