हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: जिला में 474 लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन - मेडिकल कॉलेज हमीरपुर न्यूज

राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्रथम चरण अभियान के तहत 28 जनवरी वीरवार को इस अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्टाफ को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया गया.

Corona vaccine Hamirpur news, कोरोना वैक्सीन हमीरपुर न्यूज
फोटो.

By

Published : Jan 28, 2021, 4:59 PM IST

हमीरपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्स्कों व अन्य स्टाफ के सदस्यों को वैक्सीन टीकाकरण किया जा रहा है. राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी प्रथम चरण अभियान के तहत 28 जनवरी वीरवार को इस अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्टाफ को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया गया.

यह टीकाकरण स्टाफ नर्स मंजू शर्मा द्वारा किया गया. वहीं, किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के बाहर एनसीसी के कैडेट्स की तैनाती की गई है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए. के. अग्निहोत्री ने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सेफ है. इसे भारत सरकार द्वारा इसे मंजूरी दी गई है और देश के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद 16 जनवरी को यह वैक्सीन लगवाई थी और उन्हें स्वास्थ्य संबधी किसी भी तरह से कोई दिक्कत सामने नहीं आई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के केवल तीन स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगवाने के बाद हलके बुखार के चलते पेरासिटामोल की गोली लेनी पड़ी थी.

'हलकी सूजन आना लाजमी है'

उन्होंने बताया कि वैक्सीन के बाद हल्का बुखार, शरीर में दर्दे और जहां वैक्सीन लगी है उस स्थान पर हलकी सूजन आना लाजमी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बताया कि वैक्सीन लगवाने से पहले उनके मन में हल्का सा डर था, लेकिन कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सेफ है.

उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद किसी भी तरह से कोई भी स्वास्थय सबंधी परेशानी सामने नहीं आई. उन्होंने सभी लोगों से अनुग्रह किया कि वैक्सीन को जितना जल्दी लगवा लेंगे उतनी जल्दी हम सेफ हो जाएंगे. उन्होंने कहा की बहुत सारे हेल्थ वर्कर्स के मन में अभी भी वैक्सीन के प्रति डर बना हुआ है.

'वैक्सीन पूरी तरह सेफ'

उन्होंने उन सभी से निवेदन किया कि वैक्सीन पूरी तरह सेफ है और इसे लगवाने के लिए सब आगे आएं. उन्होंने बताया कि वीरवार को जिला में 5 सेशन में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसमें से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर, कोट, नाल्टी, बड़सर, जाहू में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.

बता दें कि इस अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को की गई थी और यह अभियान 1 फरवरी तक चलेगा. इसमें अस्पताल के कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है. पहले चरण के सभी परिणाम सफल रहे है. पहले चरण में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया है. 28 दिन बाद उनका दोबारा टीकाकरण किया जाएगा. आज जिला में 474 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP: केजरीवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details