हमीरपुर: जिला में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इसके लिए जिला में विभिन्न टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं. जहां अलग-अलग चरणों में सीनियर सिटीजन और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. जिला हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हेल्थ केयर से जुड़े 1157 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इन लोगों में से 533 को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अब सीनियर सिटीजन को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा 45 से 59 वर्ष के जो लोग अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं.
उनको भी टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे 23 लोगों को टीकाकरण किया जाता है. 823 वरिष्ठ नागरिकों का भी टीकाकरण किया जा चुका है. वरिष्ठ नागरिक भी कोरोना वैक्सीन लगवाने में रुचि दिखा रहे हैं.
मृत्यु दर में आएगी कमी